Indian Railways started new facility for passengers | QR कोड स्कैन करके खरीद सकेंगे ट्रेन टिकट

2022-02-15 2


#IndianRailways #IRCTC #Passengers

भारतीय रेल ने अपने यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है, इसके जरिए अब यात्री क्यूआर कोड और upi पेमेंट के माध्यम से ट्रेन टिकट खरीद पाएंगे. लेकिन यह सुविधा सिर्फ ऐसे स्टेशन पर होगी जहां ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) की सुविधा पहले से मौजूद है. ऐसी मशीन एटीएम की तरह होती हैं. पहले इनके उपयोग से यात्री केवल लोकल या प्लेटफॉर्म टिकट निकाल पाते थे. लेकिन अब इनकी मदद से लंबी यात्रा के लिए टिकट भी निकाले जा सकें